Skip to main content

ٱلَّذِينَ
वो जो
يُكَذِّبُونَ
झुठलाते हैं
بِيَوْمِ
बदले के दिन को
ٱلدِّينِ
बदले के दिन को

Allatheena yukaththiboona biyawmi alddeeni

जो बदले के दिन को झुठलाते है

Tafseer (तफ़सीर )

وَمَا
और नहीं
يُكَذِّبُ
झुठलाता
بِهِۦٓ
उसे
إِلَّا
मगर
كُلُّ
हर
مُعْتَدٍ
हद से बढ़ने वाला
أَثِيمٍ
सख़्त गुनाहगार

Wama yukaththibu bihi illa kullu mu'tadin atheemin

और उसे तो बस प्रत्येक वह क्यक्ति ही झूठलाता है जो सीमा का उल्लंघन करनेवाला, पापी है

Tafseer (तफ़सीर )

إِذَا
जब
تُتْلَىٰ
पढ़ी जाती हैं
عَلَيْهِ
उस पर
ءَايَٰتُنَا
आयात हमारी
قَالَ
वो कहता है
أَسَٰطِيرُ
कहानियाँ हैं
ٱلْأَوَّلِينَ
पहलों की

Itha tutla 'alayhi ayatuna qala asateeru alawwaleena

जब हमारी आयतें उसे सुनाई जाती है तो कहता है, 'ये तो पहले की कहानियाँ है।'

Tafseer (तफ़सीर )

كَلَّاۖ
हरगिज़ नहीं
بَلْۜ
बल्कि
رَانَ
ज़ंग चढ़ गया है
عَلَىٰ
उनके दिलों पर
قُلُوبِهِم
उनके दिलों पर
مَّا
उसका जो
كَانُوا۟
थे वो
يَكْسِبُونَ
वो कमाई करते

Kalla bal rana 'ala quloobihim ma kanoo yaksiboona

कुछ नहीं, बल्कि जो कुछ वे कमाते रहे है वह उनके दिलों पर चढ़ गया है

Tafseer (तफ़सीर )

كَلَّآ
हरगिज़ नहीं
إِنَّهُمْ
बेशक वो
عَن
अपने रब से
رَّبِّهِمْ
अपने रब से
يَوْمَئِذٍ
उस दिन
لَّمَحْجُوبُونَ
अलबत्ता हिजाब में रखे जाने वाले हैं

Kalla innahum 'an rabbihim yawmaithin lamahjooboona

कुछ नहीं, अवश्य ही वे उस दिन अपने रब से ओट में होंगे,

Tafseer (तफ़सीर )

ثُمَّ
फिर
إِنَّهُمْ
बेशक वो
لَصَالُوا۟
अलबत्ता झोंके जाने वाले हैं
ٱلْجَحِيمِ
जहन्नम में

Thumma innahum lasaloo aljaheemi

फिर वे भड़कती आग में जा पड़ेगे

Tafseer (तफ़सीर )

ثُمَّ
फिर
يُقَالُ
कहा जाएगा
هَٰذَا
ये है
ٱلَّذِى
वो चीज़
كُنتُم
थे तुम
بِهِۦ
जिसे
تُكَذِّبُونَ
तुम झुठलाया करते

Thumma yuqalu hatha allathee kuntum bihi tukaththiboona

फिर कहा जाएगा, 'यह वही है जिस तुम झुठलाते थे'

Tafseer (तफ़सीर )

كَلَّآ
हरगिज़ नहीं
إِنَّ
बेशक
كِتَٰبَ
किताब
ٱلْأَبْرَارِ
नेक लोगों की
لَفِى
यक़ीनन इल्लीयीन में है
عِلِّيِّينَ
यक़ीनन इल्लीयीन में है

Kalla inna kitaba alabrari lafee 'illiyyeena

कुछ नही, निस्संदेह वफ़ादार लोगों का काग़ज़ 'इल्लीयीन' (उच्च श्रेणी के लोगों) में है।-

Tafseer (तफ़सीर )

وَمَآ
और क्या चीज़
أَدْرَىٰكَ
बताए आपको
مَا
क्या है
عِلِّيُّونَ
इल्लीयीन

Wama adraka ma 'illiyyoona

और तुम क्या जानो कि 'इल्लीयीन' क्या है? -

Tafseer (तफ़सीर )

كِتَٰبٌ
एक किताब है
مَّرْقُومٌ
लिखी हुई

Kitabun marqoomun

लिखा हुआ रजिस्टर

Tafseer (तफ़सीर )