Skip to main content

सूरह अल-अह्काफ़ आयत २१

۞ وَاذْكُرْ اَخَا عَادٍۗ اِذْ اَنْذَرَ قَوْمَهٗ بِالْاَحْقَافِ وَقَدْ خَلَتِ النُّذُرُ مِنْۢ بَيْنِ يَدَيْهِ وَمِنْ خَلْفِهٖٓ اَلَّا تَعْبُدُوْٓا اِلَّا اللّٰهَ ۗاِنِّيْٓ اَخَافُ عَلَيْكُمْ عَذَابَ يَوْمٍ عَظِيْمٍ   ( الأحقاف: ٢١ )

And mention
وَٱذْكُرْ
और ज़िक्र कीजिए
(the) brother
أَخَا
भाई का
(of) Aad
عَادٍ
आद के
when
إِذْ
जब
he warned
أَنذَرَ
उसने डराया
his people
قَوْمَهُۥ
अपनी क़ौम को
in the Al-Ahqaf
بِٱلْأَحْقَافِ
अहक़ाफ़ में
and had already passed away
وَقَدْ
और तहक़ीक़
and had already passed away
خَلَتِ
गुज़र चुके
[the] warners
ٱلنُّذُرُ
कई डराने वाले
before him
مِنۢ
उससे पहले
before him
بَيْنِ
उससे पहले
before him
يَدَيْهِ
उससे पहले
and after him
وَمِنْ
और उसके बाद
and after him
خَلْفِهِۦٓ
और उसके बाद
"That not
أَلَّا
कि ना
you worship
تَعْبُدُوٓا۟
तुम इबादत करो
except
إِلَّا
मगर
Allah
ٱللَّهَ
अल्लाह की
Indeed, I
إِنِّىٓ
बेशक मैं
[I] fear
أَخَافُ
मैं डरता हूँ
for you
عَلَيْكُمْ
तुम पर
a punishment
عَذَابَ
अज़ाब से
(of) a Day
يَوْمٍ
एक बड़े दिन के
Great"
عَظِيمٍ
एक बड़े दिन के

Waothkur akha 'adin ith anthara qawmahu bialahqafi waqad khalati alnnuthuru min bayni yadayhi wamin khalfihi alla ta'budoo illa Allaha innee akhafu 'alaykum 'athaba yawmin 'atheemin (al-ʾAḥq̈āf 46:21)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

आद के भाई को याद करो, जबकि उसने अपनी क़ौम के लोगों को अहक़ाफ़ में सावधान किया, और उसके आगे और पीछे भी सावधान करनेवाले गुज़र चुके थे - कि, 'अल्लाह के सिवा किसी की बन्दगी न करो। मुझे तुम्हारे बारे में एक बड़े दिन की यातना का भय है।'

English Sahih:

And mention, [O Muhammad], the brother of Aad, when he warned his people in [the region of] al-Ahqaf – and warners had already passed on before him and after him – [saying], "Do not worship except Allah. Indeed, I fear for you the punishment of a terrible day." ([46] Al-Ahqaf : 21)

1 Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ऐ रसूल) तुम आद को भाई (हूद) को याद करो जब उन्होंने अपनी क़ौम को (सरज़मीन) अहक़ाफ में डराया और उनके पहले और उनके बाद भी बहुत से डराने वाले पैग़म्बर गुज़र चुके थे (और हूद ने अपनी क़ौम से कहा) कि ख़ुदा के सिवा किसी की इबादत न करो क्योंकि तुम्हारे बारे में एक बड़े सख्त दिन के अज़ाब से डरता हूँ