Allahu yabdao alkhalqa thumma yu'eeduhu thumma ilayhi turja'oona
अल्लाह की सृष्टि का आरम्भ करता है। फिर वही उसकी पुनरावृति करता है। फिर उसी की ओर तुम पलटोगे
Wayawma taqoomu alssa'atu yublisu almujrimoona
जिस दिन वह घड़ी आ खड़ी होगी, उस दिन अपराधी एकदम निराश होकर रह जाएँगे
Walam yakun lahum min shurakaihim shufa'ao wakanoo bishurakaihim kafireena
उनके ठहराए हुए साझीदारों में से कोई उनका सिफ़ारिश करनेवाला न होगा और वे स्वयं भी अपने साझीदारों का इनकार करेंगे
Wayawma taqoomu alssa'atu yawmaithin yatafarraqoona
और जिस दिन वह घड़ी आ खड़ी होगी, उस दिन वे सब अलग-अलग हो जाएँगे
Faamma allatheena amanoo wa'amiloo alssalihati fahum fee rawdatin yuhbaroona
अतः जो लोग ईमान लाए और उन्होंने अच्छे कर्म किए, वे एक बाग़ में प्रसन्नतापूर्वक रखे जाएँगे
Waamma allatheena kafaroo wakaththaboo biayatina waliqai alakhirati faolaika fee al'athabi muhdaroona
किन्तु जिन लोगों ने इनकार किया और हमारी आयतों और आख़िरत की मुलाक़ात को झुठलाया, वे लाकर यातनाग्रस्त किए जाएँगे
Fasubhana Allahi heena tumsoona waheena tusbihoona
अतः अब अल्लाह की तसबीह करो, जबकि तुम शाम करो और जब सुबह करो।
Walahu alhamdu fee alssamawati waalardi wa'ashiyyan waheena tuthhiroona
- और उसी के लिए प्रशंसा है आकाशों और धरती में - और पिछले पहर और जब तुमपर दोपहर हो
Yukhriju alhayya mina almayyiti wayukhriju almayyita mina alhayyi wayuhyee alarda ba'da mawtiha wakathalika tukhrajoona
वह जीवित को मृत से निकालता है और मृत को जीवित से, और धरती को उसकी मृत्यु के पश्चात जीवन प्रदान करता है। इसी प्रकार तुम भी निकाले जाओगे
Wamin ayatihi an khalaqakum min turabin thumma itha antum basharun tantashiroona
और यह उसकी निशानियों में से है कि उसने तुम्हें मिट्टी से पैदा किया। फिर क्या देखते है कि तुम मानव हो, फैलते जा रहे हो